सना दुआ हिंदी में | Sana Dua In Hindi

सना दुआ को हम हर नमाज़ के पढ़ने से पहले पढ़ते हैं। इस दुआ को हमने हिंदी, इंग्लिश और अरबिक में अनुवाद के साथ लिखा है।

सना दुआ हिंदी, इंग्लिश और अरबी में

सना दुआ को हमने तीन भाषाओ सना दुआ हिंदी में, इंग्लिश और अरबी में लिखा है। आप इस दुआ को किसी भी भाषा में पढ़कर याद कर सकते हैं, आप सना दुआ फोटो को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

सना दुआ हिंदी में

सुबहानकल्लाहुम्मा वबि ‘हम्दिका व तबारा कस्मुका व त’आला जद्दुका व ला इलाहा ग़ैरुक .

Sana Dua In Hindi,

सना दुआ का तर्जुमा (अनुवाद) हिंदी में

ऐ अल्लाह ! मैं तेरी तेरी हम्द (तारीफ) और पाकी व सना बयान करता हूँ और मुझे मालूम है की सिर्फ तेरा ही नाम बरकत वाला है, तेरी शान उम्दा है। तेरे इलावा कोई माबूद नहीं।

सना दुआ अरबी में

سُبْـحانَكَ اللّهُـمَّ وَبِحَمْـدِكَ وَتَبارَكَ اسْمُـكَ وَتَعـالى جَـدُّكَ وَلا إِلهَ غَيْرُك

Sana Dua In Arbic

Sana Dua in English With Translation

SubhanakALLAHumma Wa Bi’hamdika Wa Tabaara Kasmukaa, Wa Ta’ala Jaddukaa Wa La Ilaha Ghairuk.

Sana Dua In English With Translation

Translation of Sana Dua In English

Glorious You are O ALLAH, and with YOUR praise, and blessed is YOUR Name, and exalted is YOUR majesty, and none has the right to be worshipped but YOU.

अब आपको सना दुआ को अच्छे से पढ़ना आ गया होगा। इस दुआ को आप एक से दो मिनट में पढ़कर अच्छे से याद कर सकते हैं।

सना दुआ कब पढ़ी जाती है ?

सना दुआ को हम हर नमाज़ में पढ़ते हैं। इस दुआ को हम पहली रकअत में तकबीर (अल्लाहु अकबर ) बोलने के बाद और दोनों हाथ को बांधने के बाद तुरंत पढ़ते हैं सना दुआ के पढ़ने बाद हम सूरह फातिहा और फिर चारों कुल या कोई क़ुरान शरीफ की सूरह पढ़कर बाकी नमाज़ को मुक़म्मल करते हैं।

दुआ सना क्या है?

दुआ सना नमाज़ में पढ़ी जाने वाली एक दुआ है। सना दुआ के पढ़ने के ज़रिये हम अल्लाह पाक की बड़ाई करते हैं की ऐ अल्लाह तेरे सिवा को माबूद नहीं, तू बड़ी शान और बरकत वाला है।

6 thoughts on “सना दुआ हिंदी में | Sana Dua In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top