आज हम आपको सफर में जाने की दुआ के बारे में बताएंगे। इस दुआ को पढ़कर आपको सफर में जाना चाहिए। यह दुआ किसी भी सफर में पढ़ी जा सकती है, चाहे आप कार से सफर कर रहे हों या जहाज़ से। यह दुआ रास्ते में आने वाली मुश्किलों से आपको बचाएगी।
यह सफर में जाने की दुआ क़ुरान पाक में से ली गई है, इस दुआ को पढ़ने के लिए एक मिनट से कम का समय लगेगा।
अगर आप इसे पढ़कर सफर में निकलते हैं तो, इंशाअल्लाह अल्लाह पाक आपको हर मुसीबत से दूर रखेंगे और आपका सफ़र आसान कर देंगे। आप चाहें तो इस सफर पर जाने की दुआ के शुरु और आखिर में दरूद शरीफ और आयतल कुर्सी भी पढ़ सकते हैं।
सफ़र की दुआ हिंदी में | Safar Ki Dua In Hindi
सुब्हानल्लज़ी सख्खर लना हाज़ा वमा कुन्ना लहू मुक़रिनीन, व इन्ना इला रब्बीना लमुनक़लिबून.
सफ़र की दुआ का अनुवाद हिंदी में
अल्लाह ताला पाक है जिसने इस सफ़र को हमारे कब्जे में दे दिया, उसकी कुदरत के बिगैर हम इसपर काबू नहीं कर पाते।

सफ़र की दुआ अरबी में | Safar Ki Dua In Arabic
بِسْمِ اللهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِيْمِ – سُبْحَانَ الَّذِي سَخَّرَ لَنَا هَـٰذَا وَمَا كُنَّا لَهُ مُقْرِنِينَ وَإِنَّا إِلَىٰ رَبِّنَا لَمُنقَلِبُونَ
सफ़र की दुआ का अनुवाद उर्दू में
اللہ تعالٰی پاک ہے جس نے یہ سفر ہمارے کنٹرول میں دیا ہے ، اس کی قدرت کے بغیر ہم اس پر قابو نہیں پا سکتے تھے۔

सफ़र की दुआ इंग्लिश में | Safar Ki Dua In English
Subha Nal Lazi Sakhkharlana Haaza Wamaa Kunna Lahu Muqrineen® Wa Inna lana Rabbina Lamun Qaliboon.
सफ़र की दुआ का अनुवाद इंग्लिश में
Allah is Pak who has given this journey under our control, without his nature we would not have been able to control it.

तो यह थी हमारी सफर में जाने की दुआ जिसे मैंने आपकी आसानी के लिए हिंदी, इंग्लिश और अरबी में अनुवाद के साथ लिखा है। अगर आप सफर में जाने से पहले इस दुआ को पढ़कर घर से निकलेंगे तो इंशाअल्लाह अल्लाह आपकी हिफाज़त करेंगे।