रमज़ान के तीसरे अशरे की दुआ हिंदी, इंग्लिश और अरबी में

रमज़ान का तीसरा और आखिरी अशरा नजात अशरा होता है। इस दौरान हमें अल्लाह पाक से जहन्नुम की आग से बचाने की दुआ करनी चाहिए, क्योंकि अल्लाह ही हमें इससे सुरक्षित रख सकते हैं। यह रमज़ान का अशरा इबादत, तौबा और अल्लाह की रहमत पाने का बेहतरीन अवसर है।

रमजान के तीसरे अशरे की दुआ
रमजान के तीसरे अशरे की दुआ

तीसरे अशरे की दुआ हिंदी, इंग्लिश और अरबी में

तीसरे अशरे की दुआ हिंदी में

अल्लाहुम्मा अजिरनी मिनन नार

तीसरा अशरे की दुआ का तर्ज़ुमा हिंदी में

ऐ अल्लाह पाक मुझे जहन्नुम की आग से बचा

तीसरे अशरे की दुआ इंग्लिश में

Allahumma ajirni minan-naar

तीसरे अशरे की दुआ का तर्ज़ुमा अंग्रेजी में

O Allah! Save me from hell – fire.

रमजान के तीसरा अशरे की दुआ अरबी में

اَللّٰهُمَّ اَجِرْنِىْ مِنَ النَّارِ

तीसरे अशरे की दुआ का तर्ज़ुमा उर्दू में

اے اللہ مجھے جہنم کی آگ سے بچا

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top