पांचवाँ कलमा इस्तिग़फ़ार हिंदी में तर्जुमे के साथ

इस पोस्ट को पांचवाँ कलमा इस्तिग़फ़ार हिंदी में तर्जुमे के साथ लिखा गया हूँ। इस इससे पहले हमने पहला कलमा तय्यब, दूसरा कलमा शहादत, तीसरा कलमा तमज़ीद, चौथा कलमा तौहीद से और 6 कलमा हिंदी में तर्जुमे के साथ लाये थे।

पांचवाँ कलमा इस्तिग़फ़ार का इमेज भी हमने बनाया है।

6 कलमा6 कलमा
पहला कलमा तय्यबचौथा कलमा तौहीद
दूसरा कलमा शहादतपांचवाँ कलमा इस्तिग़फ़ार
तीसरा कलमा तमजीदछठवां कलमा रद्दे कुफ्र

पांचवाँ कलमा इस्तिग़फ़ार हिंदी में

अस्तग़-फिरुल्ला-ह रब्बी मिन कुल्लि जाम्बिन अजनबतुहु अमदन अव् खतअन सिर्रन औ अलानियतंव् व अतूवु इलैहि मिनज्जम्बिललजी ला अ-अलमु इन्-न-क अन्-त अल्लामुल गुयूबी व् सत्तारुल उवूबि व् गफ्फा-रुज्जुनुबि वाला हौला वला कुव्-व-ता इल्ला बिल्लाहिल अलिय्यील अजीम

panchwa kalma istigfar

पांचवाँ कलमा इस्तिग़फ़ार का तर्ज़ुमा

मै अपने परवरदिगार यानी अल्लाह पाक से अपने तमाम गुनाहो कि माफ़ी मांगता हूँ। मैंने जो गुनाह जान-बूझकर किये या भूल कर किये, छिप कर किये या खुल्लम खुल्ला किये हर गुनाह से माफ़ी मांगता हूँ, और तौबा करता हूँ मैं उस गुनाहों से जिन्हें मैं जानता हूँ और उस गुनाहों से भी जिन्हें मैं नहीं जानता। ऐ मेरे अल्लाह बेशक़ तू ग़ैब की बाते जानने वाला और ऐबों को छिपाने वाला है और गुनाहो को बख़्शने वाला है और गुनाहो से बचने की ताक़त और नेकी करने की क़ुव्वत अल्लाह ही की तरफ है जो बहुत बुलंद मर्तबे वाला है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top