आज मैं आपको मुसीबत से बचने की दुआ के बारे में बताऊंगा। इस दुआ को मैंने हिंदी, इंग्लिश, और अरबी में लिखा है।
चाहे आप कारोबार न चलने की वजह से, पैसे की तंगी या किसी और मुसीबतो से परेशान हैं तो इंशाअल्लाह परेशानी की दुआ को कसरत से पढ़ने से अल्लाह पाक आपके कारोबार में रिज़्क़ को बढ़ादेंगे और आपके सभी मुश्किल वक़्त को ख़त्म करदेंगे।
हमनें कई इस्लाम के जानने वाले और इस्लामिक क़ुरान व हदीस में से इन दुआ को लाया है। इंशाल्लाह अल्लाह पाक आपकी सारी मुसीबतों व घर की परेशानी को जल्द ही खत्म कर देंगे।
मुसीबत के वक्त की दुआ इन हिन्दी, अरबी और इंग्लिश

मुसीबत की दुआ इन अरबी
لَا إِلٰہَ إِلّا ا للّٰہُ الٌحَلِیمُ الٌکَرِیمُ
मुसीबत की दुआ इन हिन्दी
ला इलाहा इल्लल्लाहुल हलीमुल करीम ®
मुसीबत की दुआ इन इंग्लिश
La ilaha illallahul halimul Karim ®
हर मुसीबत से बचने की दुआ इन हिंदी, इंग्लिश, अरबी
अगर आप ज़िन्दगी में किसी भी परेशानी या मुसीबत से जूझ रहे हैं तो आप हर मुसीबत की दुआ इन हिंदी या किसी भी भाषा में जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं इस दुआ को रोज़ पढ़े इंशाल्लाह अल्लाह की रहमत से सारी मुसीबतें ख़त्म हो जाएगी।

हर मुसीबत से बचने की दुआ इन अरबी
اَللّٰھُمَّ لَا سَھٌلَ اِلَّا مَا جَعَلٌتَہٗ سَھٌلًا وٌَ اَ نٌتَ ® تَجٌعَلُ الٌحَزٌنِ سَھٌلاً
हर मुसीबत से बचने की दुआ इन हिंदी
अल्लाहुम्मा ला सहला इल्लाह मा जा-अलतहु सहलव व अन्ता ® तज-अलुलहज़नी सहलन ®
हर मुसीबत से बचने की दुआ इन इंग्लिश
Allahumma la sahla illah maa ja-alatahu sahalaw wa-anta ® taj-alulhazni sahlan ®
मुसीबत के दुआ की अनुवाद (तर्ज़ुमा) इन हिंदी, इंग्लिश, अरबी
Aye Allah! Koi kam sahal ya asaan nahi jab tak ki tu usko aasaan Na kar de ® aur tu Har gum ko aasan kar deta hai ®
ऐ अल्लाह! कोई काम सहल या आसान नहीं जब तक की तू उसे आसान ना कर दे , और तू हर गम को आसन कर देता है ।
اے ا للّٰہ! کو ی امر سہل باٰسانی نہی جب تک کی تو اس کو آسَان نَ کردع ® اور تُو حر غَم کو اٰ سان کردیتا ھ®
घर की परेशानी को दूर करने की दुआ इन हिंदी, इंग्लिश, अरबी

घर की परेशानी को दूर करने की दुआ इन अरबी
یَا حَیُّ یَا قَیُّو مُ بِرَحٌمَتِکِ اَسٌتَغِیٌثُ
® اے زندا, اے دا یم رکھنے والے خُدا, میں تیری رحمت کے واسطے سے فر یاد کرتا ہو ں
घर की परेशानी को दूर करने की दुआ इन हिंदी
या हय्यू या कय्युमु बिरहमतिकी अस्तागैसु ®
ऐ जिंदा और दायेम रखने वाले अल्लाह पाक, मैं तेरी हर रहमत के वास्ते से फरयाद करता हूं।
घर की परेशानी को दूर करने की दुआ इन इंग्लिश
Ya hayyu ya qayyumu birahmatiki astagaisu ®
हमें उम्मीद है की आपको यह सब मुसीबत की दुआ अच्छी लगी होगी। अगर आप इन दुआओं को रोज़ाना पढेंगे तो इंशाल्लाह अल्लाह पाक के फजलो करम से आपकी सारी तकलीफ,खतरे और परेशानियां दूर हो जाएग