अगर आपकी दुआ क़ुबूल नहीं हो रही है आप सोच रहे होंगे की सही से दुआ मांगने का तरीक़ा क्या है और आप अपनी की गयी दुआ को अल्लाह ताला से जल्दी क़ुबूल करवाना चाहते हैं तो आप बताये गए तरीके को अपना सकते हैं।
इंशाअल्लाह इन सब दुआ के तरीके को इस्तेमाल करने के बाद आपकी दुआ ज़रूर अल्लाह पाक क़ुबूल करेंगे। आप इस तरीके को फ़र्ज़ या सुन्नत किसी भी नमाज़ के पढ़ने के बाद मांग सकते हैं।

नोट-: अल्लाह पाक अपने बन्दे को 70 माओ से भी ज़्यादा प्यार करता है। तो अगर आपकी कोई दुआ क़ुबूल नहीं होती तो इसमें आपको ग़मगीन (निराश) नहीं होना है, हो सकता है आप जिसे अपने लिए अच्छा मानते हो वो आपके लिए अच्छा न हो क्यूकी आप सिर्फ आजका देख रहे है और अल्लाह पाक हमारे आने वाले दिन को भी जानता है।
मौला अली फरमाते है की, जब मैं अल्लाह पाक से दुआ करता था और अल्लाह पाक मेरी दुआ क़ुबूल कर लेते थे तो मैं खुश हो जाता था और जब मेरी दुआ क़ुबूल नहीं होती थी तो मैं और खुश हो जाता था, क्यूकी पहले मेरी मर्ज़ी थी और अब अल्लाह पाक की मर्ज़ी है इसीलिए मेरी दुआ क़ुबूल नहीं हुयी तो मैं और खुश हु।
दुआ कैसे मांगे? दुआ मांगने का सही तरीका
नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करके आप अपनी दुआ को क़ुबूल करवा सकते हैं। इन अल्लाह से दुआ मांगने के तरीक़ो के बारे में दीन के जानने वाले बताते हैं।
अल्लाह पर भरोसा रखना
दुआ करने से पहले हम सबको अल्लाह पाक पर भरोसा रखना पड़ेगा की अल्लाह के ही हुकुम से सबकुछ होता है। वही पूरी दुनिया को चलाने वाला है। वह सबकी दुआओ को क़ुबूल करता है और मेरी भी दुआ को क़ुबूल करेगा।
हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर दरूद भेजना
हर नमाज़ के पढ़ने के बाद दुआ के शुरू और आखिरी हिस्से में जो इंसान मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर दरूद भेजता है अल्लाह पाक उसकी दुआ ज़रूर क़ुबूल करते हैं।
अल्लाह पाक की तारीफ करना
जो तारीफ के लायक है, हमे हर नमाज़ में अल्लाह पाक की तारीफ करनी चाहिए। तारीफ में आप अल्लाह पाक के नमो की तारीफ कर सकते हैं की अल्लाह तू ही करीम है, तू ही खिलने और जिलाने वाला है, तेरे ही हुकम से ये दुनिया चलती है तू हर चीज़ पर क़ादिर है।
अल्लाह पाक से माफी मांगना
माफ़ी मांगने वाले को अल्लाह पाक बहुत पसंद करते है। अल्लाह पाक से मांफी मांगने वाला शक्श उनके बहुत करीब होता है। आप रो रो कर गिड़गिड़ा कर अल्लाह पाक से मांफी मांग सकते हैं।
आपको पता होना चाहिए की आप क्या मांगना चाहते हैं
आपको जो भी चाहिए अल्लाह पाक से दिल खोलकर मांगिये उस चीज़ को एकदम दिल से और सुकून से मांगिये।
अल्लाह पाक का शुक्रिया अदा करना
हमे अल्लाह पाक का हर चीज़ को लेकर शुक्रिया अदा करना चाहिए खाने,पीने,रहने और अच्छा खराब जो भी हमारी ज़िंदगी में हुआ हो। आप अल्लाह पाक का जितना धन्यवाद करेंगे अल्लाह पाक आपको उतना ही ज़्यदा देगा।
तहज्जुद की नमाज़ पढ़िए
दुआ क़ुबूल कराने का सबसे सफल काम है की आप रात के अँधेरे में उठकर तहज्जुद की नमाज़ पढ़िए। जब आप अल्लाह पाक से अँधेरी रात में तहज्जुद पढ़ने के बाद दुआ मानेंगे तो इंशाअल्लाह अल्लाह पाक वो दुआ ज़रूर क़ुबूल करेंगे। तहज्जुद की नमाज़ पढ़ने का तरीका हमने नए आर्टिकल में बताया हुआ।
इस्तिखारा कीजिये
अगर आप कोई काम शुरू करना चाहते है या फिर किसी चीज़ को लेकर फैसला नहीं ले पा रहे हैं तो आप इस्तिखारा की नमाज़ पढ़ सकते हैं। अगर आपको इस्तिखारा के बारे में नहीं पता तो हमने बताया हुआ है की कैसे आप इस्तिखारा की नमाज़ पढ़ सकते हैं।
दुआ मांगे की दुआ | Dua Mangne Ki Dua

दुआ मांगे की दुआ हिंदी में | Dua Mangne Ki Dua In Hindi
रब्बना आतिना फ़िद्दुनिया हसानतौं वफिल आखिरती हसानतौं वक़िना आजाबन्नार
रब्बना अतिना तर्ज़ुमा हिंदी में
ऐ मेरे खुदा हमको दुनियां में भी भलाई अता फरमा और आखिरत में भी भलाई नसीब फरमा और हमे जहन्नुम की आग से बचा।
दुआ मांगे की दुआ अरबी में | Dua Mangne Ki Dua Arabic Me
*رَبَّنَآ ءَاتِنَا فِى ٱلدُّنْيَا حَسَنَةً وَفِى ٱلْـَٔاخِرَةِ حَسَنَةً وَقِنَا عَذَابَ
दुआ मांगे की दुआ इंग्लिश में | Dua Mangne Ki Dua English Me
Rabbana atina fid dunya hasanatan wa fil Aakhirati hasanatan waqina ‘adhaban-nar
Translation In English Of Rabbana Atina
Our Allah, give us in this Duniya which is good and in the Hereafter which is good, and protect us from the punishment of the Jahannum(Fire).
ऊपर दिए गए तरीके से अगर आप नमाज में अल्लाह से दुआ मानेंगे तो अल्लाह पाक आपकी दुआ को ज़रूर क़ुबूल करेंगे।