इस आर्टिकल में मैं आपके लिए दूसरा कलमा शहादत तर्जुमे के साथ लेकर लाया हूँ। इससे पहले हमने पहला कलमा तय्यब और 1 से 6 कलमा हिंदी में तर्जुमे के साथ लाये थे। दूसरा कलमा हिंदी में का इमेज भी हमने आपके लिए बनाया है।
6 कलमा | 6 कलमा |
---|---|
पहला कलमा तय्यब | चौथा कलमा तौहीद |
दूसरा कलमा शहादत | पांचवाँ कलमा इस्तिग़फ़ार |
तीसरा कलमा तमजीद | छठवां कलमा रद्दे कुफ्र |
दूसरा कलमा शहादत हिंदी में | Dusra Kalma Hindi Mein
अश-हदु अल्लाह इल्लाहा इल्लल्लाहु वह-दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्ना मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु @

दूसरा कलमा शहादत का तर्ज़ुमा
मैं गवाही देता हूँ कि अल्लाह पाक के सिवा कोई इबादात करने के लायक (माबूद) नहीं। वो अकेला है और उसका कोई शरीक नहीं, और मैं गवाही देता हूँ कि हज़रत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहिवसल्लम अल्लाह के नेक बंदे और आखिरी रसूल (पैगंब्बर) है।
इस्लाम में दूसरा कलमा क्या है?
इस्लाम में दूसरा कलमा शहादत है।