चारो कुल सूरह हिंदी, इंग्लिश और अरबी में तर्जुमे के साथ

चारो कुल उन सूरह को को कहते हैं जिनकी शुरू क़ुल से होती है। चारो कुल को कसरत से पढ़ने से अल्लाह पाक आपकी गुनाहो को माफ़ करते हैं साथ ही आपके ऊपर रहमत होती है और आप बुरी नज़र से बचे रहते हैं। नीचे हमने 4 कुल शरीफ को हिंदी, इंग्लिश और अरबी में तरजुमे के साथ लिखा है।

आप क्या सीखेंगे

चार कुल कौन कौन से हैं?

चार कुल यह हैं –

  1. सूरह नास
  2. सूरह फलक
  3. सूरह इखलास
  4. सूरह काफ़िरून

चारो कुल सूरह हिंदी में | Charo Qul Surah in Hindi

चारो कुल शरीफ को हमने 3 भागो में हिंदी,अंग्रेजी, और अरबी में लिखा है। आपको जिस भाषा में आसानी लगे उसमे पढ़ सकते हैं।

Charo Qul In Hindi, English Arbic,Urdu and Translation.jpg

सूरह नास हिंदी, इंग्लिश और अरबी में तर्जुमे

Surah Nas In Hindi, English Arbic,Urdu and Translation.jpg

सूरह नास हिंदी में

कुल आउज़ू बी रब्बिन्नास मलिकिन- नास इलाहिन- नास-मिन शर्रिल वसवासिल खन्नास अल- लजी युवास्विसू फी सुदुरिन्नास मीनल जिन्नती वन्नास

सूरह नास हिंदी अनुवाद

आप कह दीजिए की मैं लोगों के पालनहार की पनाह में आता हूंलोगों के मालिक की (और)लोगों के माबूद की (पनाह में)वस्वसा डालने वाले और पीछे हट जाने वाले के शर सेजो लोगों के दिलो में वस्वसा डालता हैचाहे वो इंसानों में से हो या जिन्नातों में से

सूरह नास अरबी में

قُلْ أَعُوذُ بِرَبِّ ٱلنَّاسِمَلِكِ ٱلنَّاسِإِلَٰهِ ٱلنَّاسِمِن شَرِّ ٱلْوَسْوَاسِ ٱلْخَنَّاسِٱلَّذِى يُوَسْوِسُ فِى صُدُورِ ٱلنَّاسِمِنَ ٱلْجِنَّةِ وَٱلنَّاسِ

सूरह नास अंग्रेजी में

Qul auzu bi rabbin naas malikin naas ilaaheen naas min sharrill waswasill khannass all lazi uwaswisoo fi sudurinnass minal zinnati wannass .

Surah Nas Translation In English

You say that I come under the protection of the Lord of the people of the owner of the people (and)of the people (in shelter)From the evil of the withdraw whisperer Who whispers [evil] into the heart of mankind Whether it is from human beings or among the Jinns.

सूरह फलक हिंदी में , इंग्लिश और अरबी

सूरह फलक को भी हमने तीन हिस्से सूरह फलक हिंदी में , इंग्लिश और अरबी में लिखा है। सूरह फलक ट्रासंलेशन के साथ हमने सूरह फलक के इमेज को भी बनाया है।

Surah Falak In Hindi, English Arbic,Urdu and Translation.jpg

सूरह फलक हिंदी में

कुल आ ऊजू बि रब्बिल फलक मिन शर्री मा खलक़ वमिन शर्री गासिकिन इजा वकब वमिन शर्रीन नाफ्फासाती फिल उकद वमिन शर्री हसिदिन इज़ा हसद

सूरह फलक अनुवाद हिंदी में

कह दो ऐ बंदों की मैं सुबह को पैदा करने वाले परवरदिगार (रब) की कसम खता हूँ।तमाम किस्म के मखलूखों के शर से।और अंधेरे की बुराई से जब वह सुलझ जाए।और गांठों में धौंकनी की बुराई से।और जलने वाले की बुराई से जब वह जलन करे।

सूरह फलक अरबी में

قُلْ أَعُوذُ بِرَبِّ ٱلْفَلَقِمِن شَرِّ مَا خَلَقَوَمِن شَرِّ غَاسِقٍ إِذَا وَقَبَوَمِن شَرِّ ٱلنَّفَّٰثَٰتِ فِى ٱلْعُقَدِوَمِن شَرِّ حَاسِدٍ إِذَا حَسَدَ

सूरह फलक अंग्रेजी में

qul auju bi rabbil falaq min sharril maa khalakwa min sharrill gaasikeen iza wakabwa min sharri naffashati fil ukadwa min sharri hasideen iza hasad

सूरह फलक अनुवाद अंग्रेजी में

Say, O men, I swear by the Lord who creates in the morning. From the body of all kinds of vultures. And from the evil of darkness when it settles. And from the evil of the bellows in knots. And when he is jealous of the evil of the one who is jealous.

Surah Ikhlas In Hindi, English, Arabic, Urdu And Translation

सूरह इखलास की फ़ज़ीलत तो आप जानते ही हैं या चारो कुल सूरह की तीसरी सूरह है। सूरह इखलास को हमने सूरह इखलास हिंदी में उर्दू में अरबी में और इंग्लिश में लिखा है। आपको सूरह कुल हुवल्लाहु अहद का ट्रांसलेशन और सूरह इखलास का इमेज भी मिल जायेगा।

Surah Ikhlas In Hindi, English Arbic,Urdu and Translation.jpg

सूरह इखलास हिंदी में | Surah Ikhlas In Hindi

कुल हुवल लाहू अहदअल्लाहुस समदलम यलिद वलम यूलदवलम यकूल लहू कुफुवन अहद

सूरह इखलास अनुवाद हिंदी में | Surah Ikhlas Translation in Hindi

आप कह दीजिये कि अल्लाह एक हैअल्लाह बेनियाज़ हैवो न किसी का बाप है न किसी का बेटाऔर न कोई उसके बराबर है .

Surah Ikhlas In Arabic | सूरह इखलास अरबी में

قُلْ هُوَ ٱللَّهُ أَحَدٌٱللَّهُ ٱلصَّمَدُلَمْ يَلِدْ وَلَمْ يُولَدْوَلَمْ يَكُن لَّهُۥ كُفُوًا أَحَدٌۢ

Surah Ikhlas in English | सूरह इखलास अंग्रेजी में

kul hoval lahu ahadallah hus samadlam yallid walam yuladwalam yakul lahukufuvan ahad

Surah Ikhlas Translation in English | सूरह इखलास तर्ज़ुमा अंग्रेजी में

You say that Allah is oneallah is innocent (बेनियाज़)He is neither anyone’s father nor anyone’s sonand no one is equal to him.

सूरह काफ़िरून हिंदी, इंग्लिश, अरबी और उर्दू में तर्जुमे साथ

सूरह अल काफ़िरून चारो कुल सूरह की सबसे आखिरी सूरह है। सूरह काफ़िरून को हमने हिंदी इंग्लिश अरबी और उर्दू में तर्जुमे साथ लिखा है आप यहाँ पर सूरह काफ़िरून इमेज को भी लोड कर सकते हैं।

Surah Kafirun In Hindi, English Arbic,Urdu and Translation.jpg

सूरह काफिरून हिंदी में

कुल या अय्यूहल काफिरूनला आ- बुदू मा ता’बुदूनवला अंतुम आ बि दूना मा आबुदवला अना आबिदुम मा आ बद्दतुमवला अंतुम आ बि दूना मा आबुदलकुम दीनुकुम वलिया दीन.

सूरह काफिरून का तर्जुमा

कह दो, “ऐ काफिरोंमैं उसकी इबादत नहीं करता जिसकी तुम इबादत किया करते हो।ना ही तुम इबादत करते हो उसे जिस्की मैं इबादत करता हूं।और ना मैं इबादत करूंगा उसकी जिसकी तुम इबादत करते हो।और ना तुम उसकी इबादत करने वाले हो जिसकी मैं इबादत कर रहा हूं।तुम्हारे लिए तुम्हारा दीन है,और मेरे लिए मेरा दीन है।

सूरह काफिरून अरबी में

قُلْ يَٰٓأَيُّهَا ٱلْكَٰفِرُونَلَآ أَعْبُدُ مَا تَعْبُدُونَ وَلَآ أَنتُمْ عَٰبِدُونَ مَآ أَعْبُدُوَلَآ أَنَا۠ عَابِدٌ مَّا عَبَدتُّمْوَلَآ أَنتُمْ عَٰبِدُونَ مَآ أَعْبُدُلَكُمْ دِينُكُمْ وَلِىَ دِينِ

सूरह काफ़िरून अंग्रेजी में

qul ya ayyuhal kafirunla’a budu mata budunwala antum abidna ma’a budwala ana abidum ma’ abattumwala antum abidna ma’a budlakum dinakum wali yadeen

सूरह काफ़िरून ट्रांसलेशन अंग्रेजी में

Say, “O infidels do not worship what you worship. Neither do you worship what I worship. Nor will I worship that which you worship. And neither are you going to worship what I am worshiping. For you are your Deen, and for me is my Deen.

1 thought on “चारो कुल सूरह हिंदी, इंग्लिश और अरबी में तर्जुमे के साथ”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top