बरकत की दुआ | कारोबार, रोजी, और दुकान में बरकत की दुआ

अगर आप भी चाहते हैं की अल्लाह पाक आपको हलाल रिज़्क अता फरमाये, और आपके रिज़्क़, करोबार, दुकान में बरकत आए तो आप इन में से किसी भी रिज़्क़ में बरकत की दुआ को पढ़ सकते हैं।

एक बार आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम मदीने की गली से गुजर रहे थे आपने एक सहाबी को देखा जो की दुबले पतले और झोपड़ी में रहते थे। प्यारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने उनसे पूछा आपका घर और आपका ये हाल कैसे हुआ, सहाबा ने जवाब दिया जान भी बरबाद माल भी बरबाद।

उनकी बात सुंकर आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया फ़िक़र मत करो ये दुआ कसरत से पढ़ो सहाबा ने खैरो बरकत की दुआ को पढ़ना शुरू कर दिया। दो तीन महाने बाद प्यारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम फिर उसी गली से गुज़र रहे थे तो देखा की वो तो शान से रह रहे हैं और घोड़े पर बैठे हुए हैं और माशाल्लाह उनका घर भी आलीशान सा दिख रहा है।

प्यारे नबी ने पूछा तुम वही होना ? सहाबा ने जवाब दिया जी हां, उन्होंने कहा की आपने जो बरकत की दुआ बताई थी उसे पढ़ने से अल्लाह पाक ने मेरी जान और मेरे माल को मज़बूत बना दिया। आप ने फरमाया तुम ही नहीं हर वो इंसान जो इस दुआ को पढ़ेगा अल्लाह पाक उसके जान और माल दोनों को मज़बूत कर देंगे।

यह दुआ बहुत लंबी नहीं है। इसे दिन में 100 बार पढ़ना है। जिसमें फज्र, ज़ोहर और अस्र की नमाज़ के बाद तीन बार पढ़ना चाहिए। आप बरकत की दुआ के शुरू और अंत में दरूद शरीफ़ पढ़ सकते हैं।

बरकत की दुआ

आप बस अल्लाह पर भरोसा करके चंद दिन इसे कसरत से पढ़ें। इंशाअल्लाह अल्लाह पाक आपके हर खैरो बरकत मामले को दूर कर देंगे।

बरकत की दुआ इन हिंदी

तवक्कलतू अललहय्या अल्लज़ी ला यमूतू अल्हम्दुलिल्लाहिल्लज़ी लम यत्तखिजु वलादन अवलम यकुन लहू शरीकुन फिलमुल्की वलम यकुन लहू वलीययुम मिनज्जल्ला वकब्बराहु तकबीरा।

barkat ki dua hindi me

बरकत की दुआ इन अरबी

تَوَ کَّلٌٌٌتُ عَلَی الٌحَیِّ الَزِیٌ لاَ یَمُوٌتُ اَلٌحَمٌدُ لِلّٰہِ الَّزِیٌ لَمٌ یَتَّخِزٌ وَلَدًا اوَّ لَمٌ یَکُنٌ لَّہٗ شَرِیٌکُٔ فِی الٌمُلٌکِ وَلَمٌ یَکُنٌ لَّھُ وَلِیُّ مِنَ الذَّلِّ وَکَبِّرٌہُ تَکٌبِیٌرًا ®

Barkat ki dua arabic

खैरो बरकत की दुआ

कभी कभी ऐसा होता है की अच्छा खास चलता हुआ कारोबार थप हो जाता है और हम मुसीबत में आ जाते हैं। क्यूकी उससे हमारी जिंदगी चल रही होती है। नीचे दी गयी दुआ को अगर आप कसरत से पढ़ेंगे तो आपके बिजनेस और कारोबार में अल्लाह पाक तरक्की लाएंगे और आप एक सुकून भरी जिंदगी जीएंगे।

जब आप सुबाह उठे तो तुरंत वज़ू करें, वज़ू करने के बाद दुकान की तरफ चले जाएं, जैसे ही दुकान पर पहुंचे तो सबसे पहले 3 मरतबा सूरह अल नास पढ़े।

कुल आउज़ू बी रब्बिन्नास ® मलिकिन- नास ® इलाहिन- नास ® मिन शर्रिल वस्वासिल खन्नास ® अल- लजी युवास्विसू फी सुदुरिन्नास ® मिनल जिन्नती वन्नास ®

अगर आप इन दी हुयी बरकत की दुआओ को लगातार पढ़ेंगे तो इंशाल्लाह आपको जल्द ही आपके रिज्क, कारोबार, बिज़नेस और दुकान में तरक्की देखने को मिलेगी।

2 thoughts on “बरकत की दुआ | कारोबार, रोजी, और दुकान में बरकत की दुआ”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top