तशह्हुद या अत्तहिय्यात हिंदी में | Attahiyat Dua In Hindi

अत्तहिय्यात (तशह्हुद) नमाज़ में पढ़ी जाने वाली दुआओ में से एक दुआ है इसे हम नमाज़ के दूसरी रकअत को मुक़म्मल करने से पहले पढ़ते हैं। इस आर्टिकल में मैंने अत्तहिय्यात को हिंदी इंग्लिश, अरबी, और अत्तहिय्यात (तशह्हुद) के बारे में भी लिखा है।

अत्तहिय्यात को हमने इमेज में भी अपलोड किया है जिसे आप डाउनलोड करके आसानी से जब चाहे पढ़ सकते हैं।

अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गयी अत्तहिय्यात हिंदी में किसी भी तरह की गलती दिखे तो आप हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर बताइयेगा जिससे हम अपनी गलती को सही कर सके।

अत्तहिय्यात हिंदी, इंग्लिश और अरबिक

अत्तहिय्यात को हम नमाज़ के बीच में पढ़ते हैं। जब हम इस दुआ के अलफ़ाज़ अशहदू अल्ला इलाहा को पढ़ना शुरू करे तो उसी वक़्त हमको अपनी दाहिनी तरफ की शहादत की ऊँगली को उठालेंगे और इलाहा के बाद नीचे रख देंगे।
तशह्हुद पढ़ने के बाद अगर आप आखिर रकअत नमाज़ पढ़ रहे हैं तो इसको तुरंत बाद दरूदे इब्राहीमी को पढ़े, अगर आखिरी रकअत न हो तो अत्तहिय्यात के बाद तुरंत खड़े हो जाये।

Tashahhud or Attahiyat In Hindi, English and Arabic

अत्तहिय्यात दुआ हिंदी में | Attahiyat Dua In Hindi

अत्ताहीयातू लिल्लाही वस्सलावातु वत्तय्यीबातू अस सलामु अलैका अय्यूहन्नबिय्यू वरहमतुल्लाही वबराकातुहू ® अस्सलामुअलैना वआला इबादिल्लाहिस सालिहीन अशहदू अल्ला इलाहा इल्लल्लाहु व अशहदू अन्ना मुहम्मदन अब्दुहू वरसूलुहू

अत्तहिय्यात तर्ज़ुमा हिंदी में

हे अल्लाह! आप अकेले ही सभी इबादते के लायक हैं। हे पैगंबर! आप पर अल्लाह की रहमत और उसकी दुआओं पर हो। हम पर और अल्लाह के नेक बंदों पर शांति हो।  मैं गवाही देता हूं कि अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक नहीं है और मैं गवाही देता हूं कि मुहम्मद S.A अल्लाह के बंदे और रसूल हैं।

अत्तहिय्यात इंग्लिश में | Attahiyat In English

Attaheeyatu lillaahi Was-salawaatu Vattayyibatu Assalaamu alaika Ayyuhannabiyu Warhamatullahi Wabrakatuhu ® Assalamualaina Waala Ibadillaahis Saliheen Ashhadu Alla ilaha illallahu Wa ashhadu anna Muhammadan Abduhu Varsuluhu ®

अत्तहिय्यात तर्ज़ुमा इंग्लिश में | Attahiyat Translation In English

O ALLAH!You Alone deserve all veneration, worship, and glory. O Prophet! peace be on you and the Mercy of ALLAH and HIS Blessings.
Peace be upon us and on righteous servants of ALLAH. I bear witness that none is worthy of worship except ALLAH and I bear witness that Muhammad is his servant and messenger.

अत्तहिय्यात सूरह अरबी में | Attahiyat Dua In Arabic

التَّحِيَّاتُ لِلّٰهِ وَالصَّلَوَاتُ وَالطَّيِّبَاتُ اَلسَّلاَمُ عَلَيْكَ أَيُّهَا النَّبِيُّ وَرَحْمَةُ اللّٰهِ وَبَرَكَاتُهُ- السَّلاَمُ عَلَيْنَا وَعَلَى عِبَادِ اللّٰهِ الصَّالِحِيْنَ أَشْهَدُ أَنْ لّٰا اِلَهَ اِلاَّ اللّٰهُ وَاشْهَدُ انَّ مُحَمَّدً عَبْدُهُ وَرَسُوْلُهُ

अब आपको अत्तहिय्यात दुआ याद हो गयी होगी। इस दुआ को पढ़कर आप अपनी नमाज़ को मुक़म्मल तरीके से पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top